नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):देशभर में उद्योगों की आर्थिकी के मद्देनजर उद्योगों के क्रियान्वन पर अहम् फैसला लिया जा सकता है | लेकिन यह घोषणा फिलहाल केवल ऐसे जिलों में की जा सकती है जहां कोरोना वायरस से सम्बन्धित मामले सामने न आये हों | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  सरकार की योजना है कि जिन कंपनियों या फैक्टरीज में कामकाज शुरू होना है वहां टाउनशिप की तरह ज़ोन बन सकता है | उस फैक्ट्रीज या कंपनी में काम करने वाले मजदूर उसी ज़ोन में रहेंगे |

जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दूसरे फेज में मालगाड़ी और कार्गो प्लेन चलने की अनुमति रहेगी | सरकार लोकल ट्रेन शुरू करने के बजाय एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर सकती है | सूत्रों ने बताया कि देश में ऐसे 107 जिले हैं जहां कोरोनावायरस का संक्रमण बिल्कुल नहीं है | ऐसे में सरकार उन इलाकों को लॉकडाउन से छूट दे सकती है | कॉमर्स एवं इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने अपने एक बयान में कहा है कि अलग-अलग राज्यों और औद्योगिक संगठनों से बात करके ऐसा लगता है कि कुछ जरूरी उपायों के साथ इन इलाकों को लॉकडाउन से राहत दी जा सकती है | मंत्रालय ने बताया कि इससे जुड़ी सिफारिशों को गृह मंत्रालयों को भेज दिया गया है | इंडस्ट्रीज मिनिस्ट्री ने कहा है कि ऑटो, टेक्सटाइल्स, डिफेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर्स में कामकाज की अनुमति दी जा सकती है | सरकार ने 13 अप्रैल से सभी मंत्रियों को ऑफिस आने के लिए कह दिया है ताकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद सही शुरुआत की जा सके | सभी मंत्रालयों में यह आदेश दिया गया है कि ज्वाइंट सेक्रेटरी और इसके ऊपर के अधिकारी ऑफिस आना शुरू करें |