उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, जीमेल एकाउंट हैक हो गया है। मंत्री के पीआरओ सुमित भार्गव ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी से की है। इन दिनों शहरी विकास मंत्री कौशिक अमेरिका के दौरे पर हैं।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के पीआरओ सुमित भार्गव एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसएसपी अरुण मोहन जोशी को लिखित शिकायत कर बताया कि बीती 30 अक्टूबर की रात को तकरीबन ढाई-तीन बजे कैबिनेट मंत्री कौशिक के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, जीमेल एकाउंट हैक कर लिए गए।
उन्होंने बताया कि मंत्री कौशिक के ये सभी एकाउंट जरूरी कार्यों के चलते ऑन ही रहते हैं। सोशल मीडिया के एकाउंट को वह स्वयं हैंडल करते हैं। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर की सुबह छह बजे उनके सोशल मीडिया के अकाउंट खोलने की कोशिश की गई, जो काफी प्रयासों के बाद भी नहीं खुले। इस दौरान दो नंबरों से मैसेज आया, जिसमें ‘कोड बताएं’ लिखा गया था। संदेश भेजने पर भी कोई जवाब नहीं आया। हैकर्स की ओर व्हाट्सएप कॉलिंग भी की गई।
उन्होंने बताया कि अकाउंट को पहले टर्की से हैक करने की कोशिश की गई। यहां से कामयाबी नहीं मिलने पर हैकर्स ने स्लोवाकिया से अकाउंट को हैक किया। इसका पता जीमेल से संपर्क करने पर चला। दरअसल, जीमेल अकाउंट कहां और किस उपकरण कंप्यूटर, मोबाइल पर खोला गया है, इसकी जानकारी भेजता है। बता दें कि मंत्री कौशिक इन दिनों अमेरिका में हैं और आठ नवंबर को भारत आएंगे। एसएसपी ने इस मामले की जांच साइबर सेल और एसओजी को सौंपी है।
जांच के बाद ही चल सकेगा पता
देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक, शहरी विकास मंत्री के सोशल मीडिया और जीमेल एकाउंट हैकिंग की जांच साइबर सेल और एसओजी को सौंपी गई है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि अकाउंट किसने और कहां से हैक किया है।