शिमला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :कांग्रेस के बरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह रोहड़ू  विधानसभा क्षेत्र के चिड़गाव तहसील के डुगियानी गाँव मे आज  हुए भीषण अग्निकांड पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हादसे में एक महिला के जिंदा जलने पर भी दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को अपनी सम्बेदना भेजी है। वीरभद्र सिंह ने प्रदेश सरकार से अग्निपीड़ित लोगों को हरसंभव मदद देने और इनके पुनर्वास   कार्य को जल्द करने को कहा है। 

गौरतलब है कि रोहड़ू उपमंडल के तहत चीड़गांव के ढूंगेयाणी गांव में रविवार सुबह चार मकानों में अचानक आग गयी । हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाना चाहा परंतु वह नाकामयाब रहे। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग भी मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।