अम्बाला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के राज्य कार्यालय अंबाला छावनी द्वारा आज कोविड 19 के द्वितीय चरण के लॉक डाउन होने के कारण प्रधान कार्यालय मुंबई से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में शिशुओं को दूसरी बार निशुल्क दुग्ध वितरण किया गया।
राज्य निदेशक यशपाल सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार 500 बच्चों को स्लम एरिया टांगरी बांध के साथ लगते हुए इलाके न्यू शक्ति नगर और शिव कॉलोनी में 500 पाउच वितरित किये गये। संतोष कुमार सिंह तथा वीरेंद्र कुमार ने इन स्थान पर उपस्थित होकर दुग्ध वितरण किया। दूध वितरण के समय सभी शिशुओं को सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा उनके हाथों को सेनीटाइज करने का कार्य दलीप सिंह भोरा द्वारा किया गया। सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु सर्कल भी बनाए गए तथा लगभग सभी बच्चों ने मुंह पर मास्क, रुमाल या गमछा भी लगाया हुआ था । दुग्ध वितरण करने में तथा व्यवस्था हेतु डॉ अमित चोपड़ा तथा अनुशासन हेतु सब इंस्पेक्टर हरदेव सिंह तथा राजेश कुमार भी उपस्थित रहे। दुग्ध वितरण स्थल में उपस्थित लोगो ने भारत सरकार के इस कदम को बहुत ही सराहनीय बताया। दुग्ध वितरण के समय डॉ अमित चोपड़ा तथा पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से अनुशासन को बनाये रखने में सहयोग किया गया। लोगों ने बहुत ही शालीनता के साथ पंक्तिबद होकर दूध के पैकेट प्राप्त किया। दुग्ध वितरण के समय स्वच्छता का पूर्ण रूप से ध्यान रखा गया। स्थानीय सहायता हेतु प्रधान जगदीश अरोड़ा, तिलक राज भंडारी, रोशन लाल धीमान, मोनू और मधुकांत डाबला भी उपस्थित रहे।