75 / 100

Himchal Pradesh: हि प्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार यूनियन इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व महासचिव अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस हि प्र Rajeev Rana ने जारी प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश के समस्त पत्रकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुये कहा, कि देश मे वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ समस्त मीडिया कर्मियों व पत्रकारों ने जान जोखिम में डाल कर अहम भूमिका निभाई है ।

 

हालाँकि प्रदेश की जय राम सरकार ने गुमराह करने के लिये इन्हें फ्रंट लाईन बर्कर्स तो घोषित कर दिया किन्तु इन्हें फ्रंट लाईन बर्कर्स जैसी कोई भी सुविधा नहीं दी गई, न ही इनके लिये कोई नीतिगत योजना बनाई।Rajeev Rana ने कहा कि प्रदेश में कोई भी सरकार हो उनकी छोटी से छोटी योजनाओं, कार्यों को जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं

पत्रकार कर्मी, Rajeev Rana ने कहा कि किसी भी पत्रकार के परिवार का भरण-पोषण तब तक सम्भव होता है जब तक वह काम करने में सक्षम होता है ,व किसी पत्रकार की मृत्यु के बाद घर उजड़ जाता है, राणा ने कहा सरकार सकारात्मक सोच से इन मीडिया कर्मियों ,पत्रकारों के लिये योजनायें लेकर आये जिस प्रकार सरकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत लाभार्थियों को सुविधाओं को देती है,जैसे हेल्थ पॉलिसी, बच्चों की शादी हेतु सहायता ,छात्रवृत्ति योजना, पेंशन, दुर्घटना बीमा आदि वैसी ही सुविधायें मीडिया कर्मियों को दी जाये ताकि वह अपने साथ परिवार की आर्थिक दशा को सुधार सकें।

 

Rajeev Ranaने कहा कि मीडिया कर्मियों का इस देश प्रदेश को चलाने में अहम योगदान है,व सरकार को चाहिए कि प्रदेश के समस्त मीडिया कर्मियों चाहे वह प्रिंट मीडिया, या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी हो ,को चिन्हित कर नई पॉलिसी के तहत कल्याण बोर्ड में निःशुल्क पंजीकरण कर उनके साथ साथ परिवार जनों के भविष्य को भी सुरक्षित करें।