शिमला,विजयेन्द्र दत्त गौतम :प्रदेश कांग्रेस ने देशव्यापी कोरोना महामारी की रोकथाम में लगें आशा वर्करों की अनदेखी पर हैरानी जताई है।उनका कहना है कि आशा वर्कर स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभा रहें है,इसलिए इन के हितों से किसी भी प्रकार का कोई भी खिलवाड़ नही किया जाना चाहिए।

कांग्रेस आपदा सैल के प्रमुख हरि कृष्ण हिमराल ने सरकार के इस रुबाये पर हैरानी जताई है जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का तो 50,50 लाख की वीमा सुरक्षा दे रखी है और इन आशा वर्कर को कोई भी वीमा सुरक्षा नही दी गई है।

हिमराल ने कहा है कि इस सक्रंमण से आश वर्कर लोगों को उनके घर घर जाकर इस महत्वपूर्ण कार्य में लगें है।सरकार को इनके स्वास्थ्य के प्रति भी इतनी ही एतियात बरतनी चाहिए जितनी अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ बरती जा रही है।

हिमराल ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के आशा वर्कर को  भी पूरी स्वास्थ्य वीमा योजना के तहत लाया जाए।