71 / 100

Shimla: असंगठित कामगार, कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष Rajeev Rana ने कहा कि पुलिस लिखित परीक्षा को रद्द करना सरकार की नाकामी को दर्शाती है उन्होंने बताया कि सरकार की इस तरह की लापरवाही पहले भी कई बार साने आ चुकी JOI IT , JBT, पुलिस भर्ती 2020 आदि भर्तियों में पहले भी धांधली के आरोप लगे हैं लेकिन सरकार ने समय रहते कोई उचित निर्णय नहीं लिया । प्रदेश सरकार पूरी तरह से युवा विरोधी सरकार है,पुलिस भर्ती में ही 74000 बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है जिसकी सरकार दोषी है और मुख्यमंत्री जय राम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिये Rajeev Rana बताया कि कांग्रेस पार्टी सारे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करती है, राजीव राणा ने कहा साढ़े चार सालों में सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा और कोई दूसरा कार्य प्रदेश में नहीं किया है आज तक ऐसी कोई भर्ती नहीं जो कोर्ट न गई हो,प्रदेश की जय राम सरकार ने प्रदेश मे कानून व्यवस्था कमजोर कर दी है
देव भूमि को मौजूदा सरकार ने नशेड़ियों, बेरोजगार, भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर रख दिया । जबकि प्रदेश सरकार ने खुद यह माना कि लिखित परीक्षा मे धांधली हुई है,Rajeev Rana ने कहा कि जनता ने सरकार को प्रदेश के विकास के लिए चुना है ना कि भ्रष्टाचार और प्रदेश को बेचने के लिए चुना है।