Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर इसका प्रयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने स्वयं भी अपने मोबाईल में यह ऐप डाउनलोड की है।

उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस ऐप की सहायता से लोगों को कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में होने का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के उपाय की जानकारी भी प्राप्त होगी।