Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में सामाजिक सेवा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रशंसा की है। ऐसी ही एक संस्था है, ‘द अक्षय पातरा फाउंडेशन’, जिसने देश भर में करीब 2 करोड़ लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाकर गरीबों की सेवा तथा मानवता का उदाहरण पेश किया है। राज्यपाल ने पत्र लिखकर फाउंडेशन की इस कार्य के लिये प्रशंसा की है और हिमाचल में भी अपनी सेवाएं आरम्भ करने की आवश्यकता का उल्लेख किया।

हैदराबाद की ‘द अक्षय पातरा फाउंडेशन’ के अध्यक्ष माधू पंडित दास को लिखे पत्र में राज्यपाल ने कहा कि आज पूरा देश एकजुटता के साथ कोरोना महामारी से लड़ रहा है। कोविड-19 से मुक्ति के लिए सरकारें अपने स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल, खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करवाने में जुटी हैं। वहीं, ‘द अक्षय पातरा फाउंडेशन’ जैसी संस्थाएं गरीबों के लिए सहारा बनकर सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन लम्बे समय से सामाजिक सेवा क्षेत्र में कार्य कर रही है और कोरोना महामारी के दौरान अब तक तेलंगाना मंे ही करीब 28 लाख लोगों को भोजना करवाया है।