शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में आज कांग्रेस के विधायकों ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट कर उन्हें राष्ट्रव्यापी कोरोना माहमारी के चलते प्रदेश में लॉक डाउन से आ रही लोगों की समस्याओं पर एक ज्ञापनऔर इसके निदान पर गहन चर्चा के साथ विचार विमर्श किया।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि लॉक डाउन की बजह से पिछले 25 दिनों से प्रदेश के कई लोग अन्य राज्यों के साथ साथ प्रदेश के भीतर भविन्न जिलों में फंसे पड़े है,उन्हें तुरन्त उनके घर भेजने की कोई सरकारी व्यवस्था की जाए ।उन्होंने कहा कि जब राजस्थान के कोटा से छात्र और उत्तराखंड से श्रद्धालु गुजरात भेजे जा सकते है तो हिमाचल के वह लोग जो बाहर फंसे पड़े है,उन्हें प्रदेश सरकार क्यों नही निकाल पा रही है।उन्होंने कहा कि यह लोग पिछले चरण के 23 दिनों का लॉक डाउन समय काट चुकें है,इसलिए इन्हें इनकी स्वास्थ्य जांच के बाद इनके घरों में सुरक्षित पहुंचाने की कोई सरकारी व्यवस्था की जानी चाहिए।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि कोरोना माहमारी के चलते प्रदेश के किसानों व बागवानों के लिए कोई विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी बागवानी पर निर्भर है।उनके लिए कम से कम 2 करोड़ कार्टन बॉक्स की जरूरत पड़ती है,इस लिये इसका इंतजाम भी अभी से करना होगा।
वीरभद्र सिंह कहा कि प्रदेश में होटल कारोवार, इससे जुड़ा ट्रांसपोर्ट व वह सब व्यबसाई, जिन्होंने बैंको से ऋण आदि ले रखा है,उन सबका कारोवार बुरी तरह प्रभावित हुआ है इन सब लोगों को कोई भी आर्थिक राहत दी जानी चाहिए।प्रदेश के ओद्योगिक क्षेत्र को भी इस अबधि की कोई विशेष राहत दी जानी चाहिए।उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों के तीन महीनों के बिजली,पानी के बिलों को माफ करने को भी कहा है।
इस दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना माहमारी को लेकर कांग्रेस सरकार के हर फैंसले के साथ खड़ी है,पर वह इस मामले में किसी भी दोहरी नीति का विरोध करती है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को खाद्यानों की कोई कमी न हो इसके लिए पीडिएस के तहत सभी को कम से कम 6 माह का अनाज तुरंत दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों, बागवानों,पशुपालकों के लिये भी कोई आर्थिक राहत देने की आवश्यकता है, जिससे इनकी पैदावार में कोई कमी न आये।
राज्यपाल से मिलने गए इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के अतिरिक्त विधायक कर्नल धनीराम शांडिल,हर्ष वर्धन चौहान,नंद लाल,मोहन लाल ब्राक्टा, विनय कुमार व विक्रमादित्य सिंह प्रमुख तौर पर साथ थे।