शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :प्रदेश कांग्रेस ने लॉक डाउन में रसूकदार उच्च अधिकारियों या भाजपा से जड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं को एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने की अनुमति देने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश में  क्वारन्टीन को खुला उल्लंघन किया जा रहा है।उनका कहना है कि एक तरफ आम व गरीब लोग लॉक डाउन की बजह से प्रदेश के अंदर व बाहरी राज्यों में फंसे पड़े है तो दूसरी ओर भाजपा के रसूकदार प्रदेश में बेख़ौफ़ अपने घर आ जा रहें है।

कांग्रेस आपदा सैल के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ने कहा है कि क्वारन्टीन को प्रदेश में खुला उल्लंघन किया जा रहा है, जो बड़ी चिंता का विषय है।उनका कहना है कि अभी तक प्रदेश कोरोना से लगभग मुक्त है,पर दूसरे राज्यों से प्रदेश में आने वाले इन रसूखदारों से कोई भी सक्रंमण आने की किसी भी सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

हिमराल ने कहा है कि पहले भाजपा सासंद दिल्ली से प्रदेश में आते है,उसके बाद किन्नौर के पुलिस अधीक्षक के बच्चे यहां आते है।उन्हें पूरी सुख सुविधा के साथ लाया जाता है ।अब पिछले कल ही एसजेवीएन के एक अधिकारी को भी दिल्ली से शिमला आने की अनुमति दी जाती है,तो दूसरी ओर प्रदेश के वह बच्चे जो पिछले एक महीने से अपने घर आने की गुहार लगा रहे है,उसे पूरी तरह अनदेखा किया जा रहा है।

हिमराल ने कहा है कि वह किसी का यहां आने पर विरोध नही कर रहें है,पर जिस प्रकार से क्वारन्टीन के नियमों की अवहेलना की जा रही है और दोहरे मापदंड अपनाए जा रहें है वह उसका विरोध कर रहें है।उन्होंने कहा है कि क्वारन्टीन पर प्रदेश सरकार  दोहरे मापदंड अपना रही है।उन्होंने कहा है कि दिल्ली या अन्य किसी भी राज्य से आने वाले किसी भी व्यक्ति को 24 दिनों का क्वारन्टीन जब निर्धारित किया गया है तो इन लोगों को कैसे खुला रखा जा रहा है।