नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :  केरल के त्रिवेंद्रम में स्थित श्री चित्रा तिरुनाल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान ने कोविड-19 की जांच के लिए एक किफायती और तेज परीक्षण किट विकसित की है। दावा किया जा रहा है कि इस किट के जरिये कोरोना संक्रमण  का पता सिर्फ 2 घंटे में ही लग जाएगा। इसका खर्च भी करीब 1000 रुपये ही आएगा। इस किट को ‘चित्रा जीनएलएएमपी-एन’ नाम दिया गया है । संस्थान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार उसने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद को टेस्ट किट के बारे में सूचित कर दिया है और उसके अनुमोदन की प्रतीक्षा की जा रही है। आईसीएमआर के अलापूझा में एनआईवी में इस टेस्ट  किट का परीक्षण हुआ। इसकी सटीकता इसमें 100 फीसदी निकलकर आई। संस्थान की निदेशक डॉ. आशा किशोर के अनुसार यह किट सार्स ‘सीओवी2 के एन’ जीन का पता लगा सकती है। उन्होंने कहा कि इसमें 100 प्रतिशत सटीकता है। देश भर में इसका उपयोग करना बहुत आसान होगा। आईसीएमआर के अप्रूवल के बाद सीडीएससीओ को ओर से इसके उत्पा दन के लिए लाइसेंस लिया जाएगा।