नई दिल्ली ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :  छत्तीसगढ़  के लघु और मध्यम उद्योगों  ने 40 फ़ीसदी मजदूरों के साथ काम लेने की शर्तों को मानने से इंकार कर दिया है | राज्य सरकार के उद्योग विभाग  द्वारा 40 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ काम शुरू करने के अलावा अन्य शर्तों के साथ प्रदेश के उद्योगों में उत्पादन शुरू करने की बात कही है | वहीं उद्योगपतियों को सरकार से संपर्क करने को भी कहा है | उद्योग विभाग ने अपनी अन्य शर्तों में मजदूरों के हाथ लगातार सैनिटाइज करने,  उनके ठहरने की और भोजन की व्यवस्था करने की भी शर्त रखी है | उद्योगपतियों की दलील है कि सिर्फ 40 प्रतिशत कर्मचारियों से काम लेना मुश्किल है | वहीं प्रदेश के उद्योगों के उत्पाद ज्यादातर उन राज्यों में सप्लाई किए जाते हैं जहां अभी कोरोना ज्यादा फैला हुआ है | ऐसे में उत्पादन का भी कोई औचित्य नहीं रहेगा | चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जीतेन्द्र बरलोटा का कहना है कि छत्तीसगढ़ में तैयार स्टील, सीमेंट की सप्लाई मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रा और कर्नाटक में होता है | ऐसे में वहां माल सप्लाई करना भी मुश्किल है | लेकिन इन सभी बातों को लेकर एक बार फिर उद्योग इकाई की बैठक होगी और फिर फैसला लिया जाएगा