शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): कांग्रेस ने प्रदेश में क्वारन्टीन नियमो की अवहेलना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा से जुड़े कुछ लोगों को इस प्रकार की राहत देना गलत साबित हो सकता हैं।कांग्रेस ने दो दिनों के भीतर 4 नए पोस्टिव मामले सामने आने पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि प्रशासन द्वारा कवारन्टीन का सही ढंग से इसके नियमों का प्रोटोकॉल फॉलो न होने की बजह से प्रदेश में अब तेजी से यह महामारी पैर पसार रही है।
आपदा सैल के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ने आज यहां बताया कि उन्हें जानकारी मिल रही है कि बहुत सी जगह क्वारन्टीन सही ढंग से फॉलो नही किया जा रहा है।उन्होंने बताया है एक जानकारी के अनुसार शोघी में एक क्वारन्टीन सेंटर में ठहरे कुछ स्थानीय लोग समय से पूर्व अपने घरों को चले गये है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभावशाली इन लोगों ने सुरक्षा कर्मियों पर दबाव बना कर इसके नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है।
हिमराल ने कहा है कि प्रदेश से बाहर आने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच में किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही खतरनाक सावित हो रही है।प्रदेश कोरनो मुक्त होने जा रहा था उसमें इसकी संख्या में बृद्धि कही न कही चूक को ही सावित करता है।