लुसाने, अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग संघ (आईएसयू) ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए तीन विश्व चैंपियनशिप को रद्द करने का फैसला किया है।
जिन तीन चैंपियनशिप को रद्द किया गया है उनमें सोल में 13 से 15 मार्च से होने वाली विश्व शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप, 16 से 22 मार्च तक मॉन्ट्रियल में होने वाली वर्ल्ड फीगर स्केटिंग चैंपियनशिप और लेक प्लेसिड में तीन से पांच अप्रैल तक होने वाले वर्ल्ड सिंक्रोनाइज्ड स्केटिंग चैंपियनशिप शामिल है।
आईएसयू ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के बीच आईएसयू परिषद ने ऑनलाइन बैठक में यह फैसला किया है कि इन हालात में विश्व चैंपियनशिप कराना मुमकिन नहीं है और इसे स्थगित कर बाद में आयोजित भी नहीं कराया जा सकता। लिहाजा इन्हें रद्द करने का फैसला किया गया।
आईएसयू 28 अप्रैल को एक बार फिर ऑनलाइन बैठक आयोजित करेगा जिसमें कोरोना के कारण आईएसयू के इवेंट कैलेंडर पर पडऩे वाले प्रभाव पर चर्चा की जाएगी।