अम्बाला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :  उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में गेहूं खरीद कार्य के साथ-साथ लिफ्टिंग का कार्य भी निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत से अधिक लिफ्टिंग का कार्य कल तक कर लिया गया है। आगे भी बेहतर रूपरेखा के साथ इस कार्य को निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा गेहूं खरीद के चलते शुरू से ही बेहतर प्रबन्ध करते हुए किसानों व आढ़तियों को सुविधा देने का काम किया गया है। आढ़ती व किसान दोनो ही गेहूं खरीद कार्य में प्रशासन का सहयोग कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मंडियों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।
डी.सी. ने बताया कि गेहूं खरीद कार्य के तहत 29 अप्रैल तक 133256.90 मीट्रिक टन गेंहू खरीदने का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्य जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफड व हरियाणा वेयर हाउसिंग एजेंसी द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 29 अप्रैल तक 35418.90 मीट्रिक टन, हैफड द्वारा 92264 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 5574.00 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई है यानि सभी एंजैसियों द्वारा 29 अप्रैल तक कुल 133256.90 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि गेहंू कार्य के तहत लिफ्टिंग का कार्य भी सुचारू रूप से चल रहा है, 29 अप्रैल तक 66536.60 मीट्रिक टन लिफ्टिंग हो चुकी है।
हैफड के डीएम वेदपाल मलिक ने बताया कि उपायुक्त अशोक कुमार के मार्गदर्शन में सरसों खरीद का कार्य दोनो खरीद केन्द्रों पर सुचारू रूप से चल रहा है। इस कार्य के तहत 421 गांवों को कवर करते हुए 439 किसानों की 539 मीट्रिक टन सरसों हैफड एंजैसी द्वारा खरीदी गई है और 490 मीट्रिक टन लिफ्टिंग हो चुकी है। किसान व आढ़ती बेहतर समन्वय के साथ इस कार्य के लिए जिला प्रशासन का सहयोग भी कर रहे हैं। सभी खरीद सेंटरों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मंडी व शैलरों में मास्क व सैनिटाइज की व्यवस्था की गई है ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।