कोरोना वायरस से पूरा देश जंग लड़ रहा है और इस जंग से मुकाबला करने के लिए मनोरंजन जगत भी एकजुट हो गया है। कई स्टार्स ने सरकार को आर्थिक मदद दी है तो कई स्टार्स ने डेली वैजेज मजदूरों को मदद दी है। वहीं, कई सेलेब्स तो ऐसे हैं, जिन्होंने लाइट…कैमरा छोड़कर अस्पतालों में जाकर लोगों को इलाज करने का फैसला किया है। दरअसल, ये लोग पेशे से मेडिकल स्टाफ भी रहे हैं और अब उन्होंने इस संकट की घड़ी में मेडिकल स्टाफ बनकर लोगों की मदद करने का फैसला किया है। जानते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है…

आशीष गोखले

आशीष गोखले कई फिल्मों, टीवी शो में काम कर चुके हैं और पिछले महीने तक भी वो शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने अक्षय कुमार की गब्बर इज बैक और मोगरा फूलाला नामक एक मराठी फिल्म में भी काम किया है और कुमकुम भाग्य में भी नज़र आ चुके हैं। आशीष एक प्रशिक्षित डॉक्टर भी हैं, जो जुहू के एक निजी अस्पताल में नौकरी भी करते हैं। अब कोरोना वायरस के संकट के समय वो पूरी तरह अस्पताल में काम कर रहे हैं। पांच साल पहले गोखले ने मुंबई में बेस बनाया, जहां उन्होंने जुहू के एक निजी अस्पताल में नौकरी करते हुए फिल्मों और टीवी में अभिनय करना शुरू कर दिया।

शिखा मल्होत्रा

शिखा मल्होत्रा ने फिल्म कांचली में संजय मिश्रे के साथ काम किया है और इसके अलावा वो कई अन्य प्रोजेक्ट में भी नज़र आ चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल से 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया हुआ है और नर्स के तौर पर काम भी किया है। अब एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग छोड़कर फिर से नर्स का काम कर रही हैं और कोरोना वायरस के संकट में लोगों का इलाज करने में मदद कर रही हैं। बीएमसी ने शिखा को एप्रूव किया और उन्होंने हिंदूह्रदय सम्राट ठाकरे ट्रॉमा अस्पताल में ड्यूटी दी, जो जोगेश्वरी ईस्ट में है। उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में तैनात किया गया था।

भाषा मुखर्जी

भाषा मुखर्जी भारतीय मूल की मॉडल और डॉक्टर हैं। भाषा मिस इंग्लैंड रह चुकी हैं और लंबे समय से मेडिकल कार्यों से दूर हैं। हालांकि, अब भाषा मुखर्जी ने दोबारा इंग्लैंड जाकर अस्पताल में डॉक्टर के तौर पर काम करने का फैसला किया है। भाषा मुखर्जी मिस इंग्‍लैंड बनने से पहले बोस्‍टन के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर थीं। डर्बी की रहने वाली 23 वर्षीय भाषा के पास स्नातक की दो दो डिग्री हैं। ताज जीतने के बाद वह कई सारे चैरिटी से जुड़े कार्यों की एंबेस्डर के रूप में काम कर रही हैं।