त्रिलोकपुर,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने शनिवार को त्रिलोकपुर क्षेत्र के टोका साहिब, जोहड़ों, खैरी आदि ग्रामीण स्थलों में सेनिटाईजेशन कार्य में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्वच्छता कार्य की निगरानी की , सेनेटाईजेशन पम्प से स्वंय छिड़काव कर सेनेटाईजशन कर्मियों का हौंसला भी बढ़ाए।
डॉ राजीव बिंदल ने कोरोना वायरस के चलते इस संकट की घड़ी में स्वयं कार्य कर सभी के लिए एक उदाहरण खड़ा किया अगर भारतवर्ष को इस वैश्विक महामारी को पराजित करना है तो सब को एकजुट होकर लड़ना होगा ।