शिमला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): पंडोह में पानी को लेकर विवाद बढ़ गया | कश्मीरी मूल के युवकों  और स्थानीय लोगों के बीच हाथापाई में चार लोग घायल हो गए, जानकारी के अनुसार, पालमपुर के एक ठेकेदार की कश्मीरी लेबर पंडोह के पास सांबल गांव में रह रही थी | पाइप लाइन टूटने के कारण गांव में पानी की आपूर्ती बाधित रही | टूटी पाईप लाइन से पानी भरने के दौरान गांव के कुछ लोग मौके पर पहुँच गए | कोरोना वायरस के मद्देनजर सतर्कता का हवाला दिए जाने के बावजूद कश्मीरी युवक उनसे भीड़ गए और हाथापाई शुरू हो गयी | वहीं सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुन्व्ही और विवाद को शांत किया जा सका | एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है | उन्होंने बताया कि कश्मीरी लोगों के पास शौच जाने और पानी की उचित व्यवस्था नहीं थी और पाइपलाइन को लेकर यह विवाद हुआ है | पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है |