74 / 100

Haridwar:  पुनः 8 जून तक लोकडाउन बढ़ाये जाने पर सांमाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष SUNIL SETHI ने प्रेस को जारी बयान में उतराखण्ड सरकार को व्यापार विरोधी सरकार बताते हुए निम्न वर्गीय मध्यम वर्गीय व्यापारोयो को बर्बाद की कगार पर पोहचाने का जिम्मेदार बताया।

व्यापारोयो की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए लगातार व्यपारियो के विरोध को दरकिनार करते हुए सरकार ने पुनः लोकडाउन बढ़ाकर ओर कोई राहत पैकेज न देकर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है लगातार अपनी हठकर्मिता पर उतारू सरकार सीधे सीधे व्यपारियो के परिवारों को भूखा मारना चाहती है । कोरोना संक्रमण कम होने पर भी बाजारों पर बंदिशें दर्शाती है कि व्यापारियों का आर्थिक शोषण कर उन्हें सरकारें बर्बाद करना चाहती है कोई टैक्स लेना कोई शुल्क लेना सरकार बंद कर नही रही कोई राहत सरकार दे नही रही उल्टा उसको उसके व्यापार से वंचित कर उसका उत्पीड़न कर रही है ।

#SUNIL SETHI