77 / 100

देहरादून। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग MLA Saurabh bahuguna   ने बुधवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में गन्ना सोसाइटी के आधुनिकीकरण के सम्बन्ध में एच.डी.एफ.सी. बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

MLA Saurabh bahuguna   ने गन्ना सोसाइटी के आधुनिकीकरण की दिशा में एच.डी.एफ.सी द्वारा गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग हेतु निर्मित ईआरपी सोल्यूशंस के एप्लीकेशन का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यह गन्ना विकास तथा सुगर इण्डस्ट्री से जुड़े किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

गन्ना सोसाईटी की पर्चियां एचडीएफसी द्वारा निर्मित ईआरपी सोल्यूशंस एप्लीकेशन के माध्यम से किसानों को प्राप्त होंगी, जिससे गन्ना किसानों को ऑनलाइन पर्ची प्राप्त करने में सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि गन्ना पर्चियों के वितरण में पारदर्शिता लाने तथा फैक्ट्रियों को आधुनीकृत करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। बैठक में सचिव गन्ना विकास विजय कुमार यादव, आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग हंसा दत्त पाण्डे, एचडीएफसी के जोनल हेड बकुल सिक्का तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।