Uttarakhand,(Abhinn kumar ):MLA Saurabh bahuguna ने कहा दुनिया के हर बच्चे में आगे बढ़ने की काबिलियत होती है। उन्होंने कहा बच्चे में प्रतिभा होती है। इन असीम संभावनाओं को बालपन में ही मरने देना हमारी एक सामूहिक विफलता है।ऐसे में बच्चों के बचपन को बचाने और लोगों के बीच इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 12 जून 2022 को विश्व बालश्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) मनाया जाता है. ये दिन दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है।
MLA Saurabh bahuguna ने कहा यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उन्हें उड़ने के लिए खुला आसमान दें। मंत्री जी ने इस खास अवसर पर हम संकल्पित होकर बाल श्रम के खिलाफ लड़ाई लड़ें और देश व प्रदेश के भविष्य को ताकत दी।कहते हैं कि बचपन जीवन का सबसे अनमोल समय होता है. लेकिन, उसी बचपन में पढ़ाई लिखाई के बजाय अगर बच्चे बाल मजदूरी करने लगे तो उनका बचपन नष्ट हो जाता है।