62 / 100

नईदिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल(Rahul) गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि लोगों को टीका और रोजगार उपलब्ध कराने में मोदी सरकार नाकाम रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ना वैक्सीन, ना रोजग़ार, जनता झेले कोरोना की मार, बिलकुल फ़ेल मोदी (Modi) सरकार! गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 3,780 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 2,26,188 हो गई है जबकि एक दिन में संक्रमण के 3,82,315 नये मामले सामने आए हैं।