तीन से नौ सितंबर तक चलेगा नंदा सुनंदा महोत्सव

तीन से नौ सितंबर तक चलेगा नंदा सुनंदा महोत्सव

चम्पावत : बालेश्वर मंदिर में रविवार को मां नंदा सुनंदा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें महोत्सव समिति के सदस्य व नगर के लोगों ने भाग लिया। बैठक में तीन सितम्बर को भव्य झांकी के साथ नंदा सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ करने तथा नौ सितम्बर को भंडारे के साथ महोत्सव का समापन करने का निर्णय लिया गया।

बालेश्वर मंदिर परिसर में हुई बैठक में समिति अध्यक्ष शकर दत्त पाडेय ने महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बतया बताया तीन सितंबर से महोत्सव शुरू होगा। तीन सितम्बर को वेदी निर्माण, चार सितंबर को देव स्नान, गणेश पूजन, मातृका पूजन, नवग्रह पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, वास्तु पूजन और चौंसठ योगिनी पूजन के बाद सुबह दस से झाकी निकाली जाएगी। पाच सितंबर को देव डागरों के साथ कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया जाएगा। छह सितंबर को कदली वृक्ष आगमन के बाद मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। सात सितंबर को मां नंदा सुनंदा का विशेष पूजन और कन्या पूजन होगा।

आठ सितंबर का डोला यात्रा निकाली जाएगी तथा नौ सितंबर को भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा। बैठक में पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, समिति सचिव विकास साह, कोषाध्यक्ष प्रकाश पाडेय, देवी लाल वर्मा, अशोक वर्मा, एनडी गड़कोटी,सुदर्शन साह, भैरव गिरी, नितिन साह, सुनील साह, लक्ष्मी लाल साह, प्रदीप बोरा, अमित वर्मा, विजय पाडेय, सुनील गड़कोटी, सुरेश पाडेय, पवन गिरी, दिनेश पटवा, रितेश राय मौजूद रहे।

Khabar Laye Hain

Related Posts

बेंगलुरु में 18 जुलाई को होने वाली संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी

9 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बेंगलुरु में…

उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की

6 / 100 Powered by Rank Math SEO उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Other Story