New Delhi,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 23 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 54 जिलों में बीते 14 दिनों में कोरोना के संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। अब संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्यार में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक लगभग 14.19 फीसद यानी 2,231 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए हैं जबकि 27 मौतें हुई हैं। संक्रमण के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वाकस्य्है मंत्रालय के संयुक्ती सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक कुल 15,712 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 507 मौतें हुई हैं। पिछले 28 दिनों में पुदुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु में कोई नया केस सामने नहीं आया है। अग्रवाल ने बताया कि देश में केवल कोरोना के इलाज के लिए 755 अस्पताल और 1,389 हेल्थ सेंटर्स हैं। इस तरह कुल मिलाकर देश में 2,144 केंद्र हैं जहां कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्हों ने बताया कि 20 अप्रैल के बाद भी उन इलाकों में कोई छूट नहीं दी जाएगी जो हॉटस्पाहट के तौर पर चिह्नित किए जाएंगे। यही नहीं सिनेमा हाल्सज, शॉपिंग कॉम्लेर प क्स , मॉल्सं और धार्मिक स्थाल भी तीन मई तक बंद रहेंगे। आईसीएमआर के रमन आर गंगा खेडकर ने बताया कि हमने अब तक 3,86,791 टेस्टम किए हैं। कल यानी शनिवार को ही 37,173 टेस्टं हुए। इनमें से 29,287 जांचें आईसीएमआर नेटवर्क की प्रयोगशालाओं में जबकि 7,886 निजी क्षेत्र की लैब्सं में की गईं। गृहमंत्रालय की ओर से पुण्य6 सलिला श्रीवास्त,व ने बताया कि राज्यों से कहा गया है कि वे कम्यूनिटी टेस्टिंग के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को उचित सुरक्षा उपकरण मुहैया कराएं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह भी स्पउष्टउ किया गया कि ई-कॉमर्स द्वारा गैर जरूरी वस्तुाओं की आपूर्ति पर लॉकडाउन अवधि यानी तीन मई तक रोक जारी रहेगी। यह भी बताया गया कि जिन इलाकों में कुछ गतिविधियों की कल यानी 20 अप्रैल से इजाजत दी गई है वहां भी सामाजिक दूरी, मास्कह पहनने जैसे नियमों का पालन करना जरूरी है। ग्रामीण इलाकों में कई गतिविधियों की इजाजत इसके‍ लिए जिलाधिकारियों को उद्योग समूहों के साथ मिलकर मजदूरों को राज्योंे के भीतर ही उनके कार्यस्थधल पर आने जाने की व्य वस्थाद करना चाहिए।