ऋषिकेश:प्रेम, दया और करुणा के प्रतीक भगवान महावीर जयंती के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बेजुबान पशुओं(Animals) की रक्षा, पोषण एवं संरक्षण के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि त्याग, तप, लोक कल्याण एवं परोपकार पर आधारित भगवान महावीर का जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।उनकी शिक्षाएं प्राणी मात्र में नैतिकता और सदाचार का संचार करने वाली हैं।उनका श्जियो और जीने दो’ का सिद्धांत आज भी प्रेरणादायी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बेजुबान पशुओं(Animals) की सेवा करना भी हमारा परम धर्म होना चाहिए। पशुओं(Animals) को पानी देना, चारा देना एवं उनकी सेवा करना हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए।उन्होंने कहा कि वह नियमित चारा एवं पहली रोटी गाय को खिलाते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने महावीर जयंती पर सभी से घर में बनने वाली पहली रोटी को गाय को खिलाने एवं पशुओं की सेवा करने का आग्रह किया है।