अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के परिणाम में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर शानदार जीत हासिल कर ली है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटें जीतीं हैं। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से 21,697 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के लिए अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत के लिए AAP और @ArvindKejriwal जी को बधाई दी। दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं।’

नरेंद्र मोदी के अलावा अरविंद केजरीवाल की इस बड़ी जीत पर बॉलीवुड सितारों ने उन्होंने जमकर बधाईयां दी हैं। बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख से लेकर स्वरा भास्कर और गुल पनाग तक, कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी आम आदमी पार्टी और उनके प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सोशल मीडिया के जरिए जीत की बधाई दी है।

ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara bhasker) ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है- दिल्ली मेरी जान, फिर से प्यार हो गया है तुमसे।

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा, ‘श्री अरविंद केजरीवाल जी .. आपके और @AamAadmiParty को दिए गए विशाल जनादेश की बहुत-बहुत बधाई, दिल्ली के लोगों द्वारा। आप अच्छा काम करते रहिए सर।’

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, ‘बधाई @ArvindKejriwal को भारी बाधाओं के खिलाफ जीत की बधाई। “काम की राजनीति” की जीत देखने के लिए तैयार रहें। यह दिल्ली के लोगों की जीत भी है क्योंकि वे दिखाते हैं कि हमें विकास की प्रगति के आधार पर वोट देने की आवश्यकता है। प्रगतिशील भारत के लिए प्रगति।’

सिंगर विशाल ददलानी भी आम आदमी पार्टी के स्पोर्ट करते नजर आए। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘हारे तो मेहनत करेंगे जीते तो और मेहनत करेंगे। हम ये नतीजें नहीं देख रहे हैं। ये सब काफी तनावपूर्ण लगता है। भारत के लिए जो भी हो, अच्छा होगा। मैं आम आदमी पार्टी के भाइयों और बहनों को ये बात जरुर कहूंगा कि आज जब हम जीते , विनम्र बने रहें और जमे रहें। जय हिन्द।’