कोलकाता:पश्चिम बंगाल(Bengal) में विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण का मतदान(vote) सुचारू रूप से चल रहा है। डेढ़ बजे तक 56.19 प्रतिशत से मतदान हुआ है। चार जिलों के 35 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान(vote) सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम साढ़े 6 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही कूचबिहार जिले में सितालकूची विधानसभा सीट के मतदान केंद्र संख्या 126 पर भी आज ही दोबारा वोट डाले जा रहे हैं। सभी चरणों की मतगणना दो मई को होगी।
कोविड महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों और दिव्यांगजनों के साथ ही सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित किए जाने के बाद कोविड संक्रमित और संदिग्धों के लिए भी आयोग ने डाक मतपत्र की सुविधा बढ़ा दी है।आठवें चरण में 35 महिलाओं सहित 283 उम्मीदवार मैदान में हैं। 41 लाख 21 हजार महिलाओं और एक सौ 58 किन्नरों सहित 84 लाख 77 हजार से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी सभी 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस, वामदल और उनके गठबंधन सहयोगी इंडियन सेक्युलर फ्रंट संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने 24, कांग्रेस ने 19, सीपीआई-एम 10, आईएसएफ ने चार, एआईएफबी ने तीन और आरएसपी ने एक उम्मीदवार उतारा है। इसके अलावा, 65 अन्य उम्मीदवारों के साथ 87 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।