- प्रेस क्लब की आपातकालीन बैठक के बाद सीएम को लिखी पाती
- कुल्लू प्रेस क्लब ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग आपातकालीन बैठक
कुल्लु। प्रेस क्लब कुल्लू ने आपातकालीन बैठक का आयोजन किया। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई और जिला के सभी खंडो के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मामला यह उठा कि इस आपातकालीन घड़ी में राष्ट्रीय आपदा अधिनियम का दुरुपयोग न किया जाए। प्रेस क्लब प्रधान धनेश गौतम ने सबसे पहले बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का मीडिया इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है। कोरोना योद्धा बनकर सरकार व जनता के बीच सूचनाओं का आदान प्रदान कर रही हैं लेकिन प्रदेश के कई जिलों सहित हमारे जिला में आपदा प्रबंधन अधिनियम की आड़ में मीडिया के लोगों को वेवजह तंग किया जा रहा है। यदि कोई मीडिया कर्मी समस्या को भी उठा रहे हैं तो उन्हें थाने बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मीडिया की स्वतंत्रता पर सीधा घात है जो सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया का कर्मी जानबूझ कर यदि कोई कोविड-19 को लेकर अफवाह फैला रहा है तो उस को सजा होनी चाहिए लेकिन सही खबर को गलत ठहराने का तरीका ठीक नहीं। उन्होंने कहा यदि कोई रिपोर्टर खबर लिख रहा है कि गांव या शहर को जाने बाली सड़क खराब है तो ऐसी खबर में पत्रकार को थाने बुलाना व उसका बयान दर्ज करना कितना तर्क संगत है। क्या यह आपदा अधिनियम का दुरुपयोग नहीं हैं। मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश में मीडिया का सकारात्मक पहलू भी देखा जाए और ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने की कृपा करें। यदि ऐसा होता रहा तो यह लोकतंत्र के चौथे संतभ की स्वतंत्रता को कुचलने का प्रयास हैं। उन्होंने सरकार से उम्मीद जताई है कि प्रदेश सरकार मीडिया की स्वतंत्रता का ध्यान रखेगी और तभी लोकतंत्र मजबूत होगा।
उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए अपने सदस्यों का आवाह्न करते हुए कहा कि कम से कम घर या कार्यालय से बाहर निकालें और सोशल डिस्टेंडिंग का ख्याल रखें। समय-समय पर स्वास्थ्य चैकअप करें। उन्होंने कहा कि इस आपातकालीन स्थिति में मीडिया की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है और मीडिया तथ्यों के आधार पर ही समाचार प्रकाशित करें। कोई भी अफवाह न फैलाएं और अपुष्ट खबर को पुष्टि होने तक रोक दें। लेकिन सरकार की आवाज जनता व जनता की आवाज सरकार तक पहुंचना हमारा फर्ज है। इस फर्ज को निभाने में हम चूक नहीं करेंगे। बैठक में प्रेस क्लब मानली,बंजार, भुंतर,आनी व स्नोर वैली के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।बैठक के बाद मुख्यमंत्री व वन मंत्री के अलावा सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक व सचिव को प्रतिलिपि प्रेषित की गई।
राष्टीय आपदा अधिनियम का दुरुपयोग न करें पुलिस-प्रशासन:धनेश गौतम
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…