नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज को भारतीय संविधान के निर्माता बी.आर.अम्बेडकर को उनकी जयंती पर नमन किया। राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। हमारे देश के आइकन और संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. अंबेडकर हमेशा वह न्याय और समानता के आधार पर समाज के लिए प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि आइए हम सभी उनकी ²ष्टि और मूल्यों से प्रेरणा लेते हैं और उनके आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेते हैं।” इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में अंबेडकर को पुष्पांजलि भी अर्पित की।