शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि कांग्रेस के कुछ नेता कोरोना महामारी के चलते भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से आज कांग्रेस के पूर्व मंत्री ठाकुर रामलाल ने तथ्य हीन बयानबाजी करी है उसकी भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है । उन्होंने ठाकुर रामलाल द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह ठाकुर रामलाल ने कहा कि हिमाचल सरकार ने निजी शिक्षण संस्थानों के फीस लेने के मामले पर यू-टर्न लिया है यह सरासर निराधार बयान है उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने 3 बार लिखित रूप में नोर्देश दिया हैं कि निजी संस्थान किसी भी बच्चे से फीस नहीं लेगा , उन्होंने कहा कि सरकार ने कल भी निर्देश दिए है कि कोई भी शिक्षण संस्थान अगर बच्चों से फीस लेगा तो उस पर आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी । सरकार इसके लिए कड़े कदम उठा रही है इसके बावजूद कांग्रेस नेता तथ्य हीन बयान बाजी कर रहे हैं इसकी भाजपा निंदा करती है।
पूर्व मंत्री का जवाब देते हुए शर्मा ने कहा कि राशन में केवल चावल नहीं अपितु केंद्र सरकार द्वारा तैयार की योजना में 5 किलो चावल या 5 किलो गेहूं के साथ-साथ एक किलो चने की दाल भी मिल रही है। इसके अलावा भी मजदूरों के खाते में 2000, किसानों के खेतों में 2000 ,उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर के पैसे, जन धन योजना के महिला खातों में 500 रु दिए जाना , इतनी आर्थिक सहायता भाजपा करती है भाजपा गरीबों का मजाक नहीं उड़ाती अपितु उनका सहारा बनती है ।
पूर्व मंत्री का यह कहना की बाहरी राज्यों से जो लोग आ रहे हैं उन में भेदभाव किया जा रहा है गलत है , पहले तो कांग्रेसी नेता यह कह रहे थे की बाहर से लोग आ नहीं पा रहे हैं, अब जब आने लगे हैं तब यह बोल रहे हैं कि भेदभाव हो रहा है कांग्रेस की बयान बाजी हमें समझ नहीं आती ।
कांग्रेसी नेता आलोचना के लिए आलोचना करने की आदत से मजबूर है एवं बगैर सिर पैर की बातें करते हैं।
रणधीर शर्मा ने किया रामलाल ठाकुर पर पलटवार, कहा- फीस लेने के मामले में की गलत बयानबाजी
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…