चंडीगढ़,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार सरकार का ध्यान लॉकडाउन के दौरान आमजन को आ रही समस्याओं की तरफ खींच रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने डिपो होल्डर्स और उनके ज़रिए बंटने वाले राशन का मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि महामारी के इस दौर में सरकार का सहयोग करने के साथ उसका ध्यान उन गरीब और ज़रुरतमंद परिवारों की तरफ दिलाना ज़रूरी है, जो पूरी तरह से सरकारी मदद के सहारे हैं। हुड्डा ने कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने पीले और गुलाबी राशन कार्ड धारकों को डिपो होल्डर्स के ज़रिए दोगुना राशन देने का का वादा किया था। सरकार की तरफ से लिया गया ये अच्छा फ़ैसला था। लेकिन डिपो होल्डर्स के पास दोगुना तो छोड़िए, पहले जितना देने लायक भी राशन नहीं पहुंच रहा है। इसलिए डिपो होल्डर्स के साथ हज़ारों ग़रीब परिवारों की मांग है कि सरकार उनके लिए जल्द पर्याप्त राशन का बंदोबस्त करे।
हुड्डा ने कहा कि जहां राशन बंट रहा, वहां कई जगह से उसकी गुणवत्ता को लेकर शिकायतें आ रही हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें बिना डेट या एक्सपायरी डेट का आटा बांटा जा रहा है। ये सीधे तौर पर ग़रीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। सरकार को फ़ौरन ऐसी शिकायतों का संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही, सरकार को फ्री राशन मुहैया करवाने की घोषणा के दायरों को भी बढ़ाना चाहिए। मुफ्त राशन का फ़ायदा उन ग़रीब परिवारों को भी दिया जाना चाहिए जिनके पास हरे राशन कार्ड हैं। हरे कार्ड धारक हज़ारों परिवार ऐसे हैं, जिन्हें ग़रीबी के चलते सरकारी मदद की दरकार है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो दिहाड़ी-मजदूरी, दुकानदारी, बारबर, मिस्त्री, कारीगर, फेरी, ऑटो रिक्शा और रिक्शा चलाने जैसे व्यवसाय से जुड़े हैं। लॉकडाउन की वजह से उनकी आमदनी बिल्कुल ज़ीरो हो चुकी है। इसलिए सरकार को उनके परिवारों की मदद के लिए भी विशेष आदेश जारी करने चाहिए और दिल्ली सरकार की तर्ज़ पर उन्हें 5-5 हज़ार देने चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डिपो होल्डर्स इस संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर ग़रीबों को राशन बांट रह रहे हैं। क्योंकि उनके पास ना तो मास्क है, ना सेनेटाइज़र और ना ही सेफ्टी किट। एक डिपो होल्डर राशन वितरण के दौरान रोज़ सैंकड़ों लोगों के संपर्क में आता है। इनके पास सेफ्टी किट का न होना, बहुत ही ख़तरनाक है। ऐसे में सरकार को फ़ौरन डिपो होल्डर्स के पास सेफ्टी किट पहुंचवाकर इस बड़े ख़तरे को टालना चाहिए। उन्होंने सरकार से डिपो होल्डर्स के बकाया कमीशन के भुगतान की भी अपील की।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आढ़तियों और सरकार के बीच चल रहे टकराव को देखते हुए सरकार से अपील की और कहा कि किसान और आढ़ती का रिश्ता सदियों पुराना है। सैंकड़ों साल पहले से ही किसान और आढ़ती का आपस में लेन-देन होता रहा है। इस नाज़ुक समय में भी ये रिश्ता टूटना नहीं चाहिए। इसलिए सरकार से अपील है कि आढ़तियों के साथ सरकार का जो समझौता हुआ था उस पर वो कायम रहे। आज किसान अपनी फसल लेकर मंडी में पहुंच रहा है, इसलिए सरकार और आढ़ती, दोनों आपसी विवाद सुलझाकर पूरा ध्यान फसल ख़रीदने पर लगाएं। दोनों की कोशिश मंडियों में किसानों के लिए सुविधाएं जुटाने की होनी चाहिए।
मौसम का कुछ पता नहीं, वो किसी भी समय करवट बदल लेता है। इसलिए सरकार से अपील है कि वो मंडी में तिरपाल और बारदाना का समुचित प्रबंध कराये। वक़्त रहते इसपर ध्यान दिया गया तो फसल के भण्डारण में कोई दिक्कत नहीं आएगी और विपरीत परिस्थिति में भी अनाज ख़राब नहीं होगा।
सरकार की घोषणा के मुताबिक़ डिपो तक नहीं पहुंच रहा राशन-हुड्डा
Related Posts
बेंगलुरु में 18 जुलाई को होने वाली संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
9 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बेंगलुरु में…
उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की
6 / 100 Powered by Rank Math SEO उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल…