शिमला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कोविड-19 के संकट से बचाव के लिए सभी व्यक्ति अपने मोबाईल पर आरोग्य सेतू एप्प डॉउनलोड करें जिससे इस महामारी से निपटने के लिए सभी उपाय बताए गए हैं । यह बात सक्षम गुडिया बोर्ड की उपाध्यक्षा रूपा शर्मा द्वारा मंगलवार को कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र के गांव डूम्मी और कमयाणा में  लोगों के साथ घर घर जाकर सांझा की गई । उन्होने इस मौके पर लोगों को मास्क भी  वितरित किए गए । उन्होने लोगों को सलाह दी कि वह इस देशव्यापी संकट के दौर में घर पर ही रहें तथा मास्क पहनकर और  सोशल डिस्टेसिंग बना कर अपनी खेतीबाड़ी का कार्य करें । उन्होने कहा कि  गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाए और इसी सूचना प्रशासन अथवा पुलिस को दी जाए ताकि बाहर से आए हुए व्यक्ति के स्वास्थ्य का एहतियात के तौर  परीक्षण करवाया जा सके ।
उन्होने बताया कि कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र की पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन और मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों द्वारा कोविड-19 के संकट के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने में अहम योगदान दिया जा रहा है । उन्होने  लोगों से आग्रह किया कि अपनी कमाई से इच्छानुसार कोविड-19 सॉलिडिटरी रिस्पोंस फंड में कुछ अंशदान करें ताकि लोगों से अंशदान में एकत्रित राशि का उपयोग कोरोना वायरस से पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए  इस्तेमाल किया जा सके ।
रूपा शर्मा ने बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्यों द्वारा इस संकट की घड़ी में यथाशक्ति अपना अंशदान दिया गया है । जिसमें  उन्होने स्वयं और इनके पति द्वारा ं 21-21 हजार की राशि क्रमशः मुुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में दी गई है । इसके अतिरिक्त सेना में कार्यरत उनके पुत्र द्वारा 51 हजार और दूसरे पुत्र राजीव शर्मा द्वारा पंचकूला के सुष्मा अपार्टमेंट में प्रतिदिन दस व्यक्तियों को भोजन करवाया जा रहा है ।