69 / 100

देहरादून। शिवसेना(Shiv Sena) उत्तराखंड का एक प्रतिनिधिमंडल मुंबई महाराष्ट्र में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे से उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार के नेतृत्व में मिला एवं उन्हें उत्तराखंड राज्य के 400 पदाधिकारियों के शपथ पत्र सौंपे। इस अवसर पर राज्य उपप्रमुख रुपेन्द्र नागर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत, पूर्व लोकसभा सांसद चंद्रकांत खैरे, लोकसभा सांसद विनायक राऊत, नागपुर से युवा सेना सचिव लोकेश बावेकर कर आदि उपस्थित रहे।