देहरादून,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : सरकार ने तब्लीगी जमात आश्रय देने वालों पर कड़ी कर्रवाई करने को कहा है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि कोरोना वायरस मानवता के लिए खतरा बना हुआ है। ऐसे में जमात से जुड़े लोगों को चिन्हित करके क्वारंटाइन किया गया है। जमात से जुड़े जो भी लोग अभी बचे हैं, वे सामने आकर अपनी जांच कराएं। अन्यथा, इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ इन्हें छिपाने वाले या आश्रय देने वालों पर भी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में मरकज की घटना के बाद राज्य में 1423 जमातियों का क्वारंटीन किया गया। उत्तराखंड में शुक्रवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने जारी बुलेटिन में बताया कि राज्य में अभी तक 40 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। देहरादून दून अस्पताल में भर्ती एक बच्चे से लिया गया सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकला है। बच्चे का पिता जमाती है, जो निजामुद्दीन मरकज से लौटा था। बच्चे की उम्र एक साल है। अस्पताल में मां साथ रहेगी। मां का भी नियमित रूप से टेस्ट किए जाएंगे। बच्चे के तीन अन्य भाई-बहन होम क्वारंटीन किण् गए हैं। पिता भी अस्पताल में भर्ती है। अभी तक पूरे राज्य में 2831 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 2420 केस निगेटिव आए हैं। 371 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है।
जमातियों को आश्रय देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : मदन कौशिक
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…