59 / 100

Shimla: एनएसयूआई की ओर से शनिवार को 51वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर हमीरपुर में एनएसयूआई द्वारा एक प्रतिनिधि मंडल अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हि प्र भवन एवं अन्य कामगार यूनियन इंटक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व कांग्रेस महासचिव राजीव राणा से मिला।इंटक कार्यकारी अध्यक्ष राजीव राणा ने छात्रों को शिक्षा के प्रति समर्पित होकर विभिन्न क्षेत्रों में कॅरिअर के लिये प्रोत्साहित किया ।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही कॅरिअर की सीढ़ी तैयार हो जाती है, राणा ने कहा कि छात्रों की समस्यायों को जोरदार तरीके से उठाया जायेगा,और उनकी हर संभव सहायता भी की जायेगी,राजीव राणा ने आह्वान किया कि छात्र नशे से दूर रह कर, अपने कॅरियर के प्रति सचेत रहें, उन्होंने कहा एनएसयूआई की स्थापना 9 अप्रैल 1971 को हुई थी, तब से लेकर अब तक छात्रहित में एनएसयूआई कार्य कर रही है।

राणा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदार्शनी स्व श्रीमति इंदिरा गांधी ने छात्रों को लोकतान्त्रिक अधिकार दिये जाने हेतू छात्रों का पूर्ण और राजनैतिक संगठन भाराछासं का गठन किया था,जिसके अंतर्गत एक पृथक संविधान व ध्वज का भी आकार दिया गया।एन एस यू आई के गठन से अब तक छात्रों की ज्वलंत समस्याओं के लिए संघर्ष शील एवं अपने निहित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये प्रयासरत रहा है। इस मौके पर रितेश कुमार, एन एस यू आई से अविनाश कुमार, कपिल देव, अक्षित ठाकुर, दीपक कुमार ,अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे