रामनगर/हल्द्वानी – जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के साथ रामनगर में कोरेन्टाइन, आइसोलेशन सेन्टर व चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होने कार्बेट किंगडम,टीआरसी बनाये गये कोरेन्टीन सेन्टर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होने रामनगर चिकित्सालय मे बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने चिकित्साधीक्षक डा0 बीडी जोशी से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं,दवाओं व मरीजों की विस्तृत जानकारियां भी ली और कहा कि चिकित्सकों की आॅनकाल तैनाती करें, ताकि जरूरत पडने पर चिकित्सकों को तुरन्त बुलाया जा सके। उन्होने चिकित्सालय में उपकरणों,पीपीई किट की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने उपजिलाधिकारी, चिकित्साधिकारियों को चिकित्सालय, कोरेन्टीन सेन्टर, शेल्टर हाउस के साथ ही पूरे शहर का नियमित सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश मौके पर दिये।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने लोनिवि गेस्ट हाउस में बैठक लेेते हुए कहा कि चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्य टीमें कार्य योजना के तहत कार्य करें तथा जिनको होम अथवा संस्थागत कोरेन्टीन किया गया है वे पूर्णतयाः कोरेन्टीन मानकों का पालन करें जो व्यक्ति कोरेन्टीन मानकों का पालन नही करता पाया जाता है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होने कहा बीआरटी एवं पीआरटी व सीआरटी नियमित अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तुरन्त कन्ट्रोल रूम व उपजिलाधिकारी को दें तथा कोरेन्टीन किये गये व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें तथा कोरेन्टीन किये गये व्यक्तियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी करवायें। उन्होेने उपजिलाधिकारी से गरीब,श्रमिकों जरूरत मंदों को खाद्यान,भोजन वितरण की जानकारियां भी ली तथा गरीब मजलूमों को चिन्हित कर उन्हे खाद्यान उपलब्ध करानेे के निर्देश दिये। इसके लिए पहले से ही पर्याप्त खाद्यान पैकेट बनवाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि गरीबों,श्रमिकों को खाद्यान,भोजन वितरण हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं, गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने उपजिलाधिकारी व जोनल मजिस्टेट को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन वितरित कराने व राशन वितरण मे सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने के निर्देश भी दिये। उन्होेने कहा इस संकट के समय जो सस्ता-गल्ला विक्रेता राशन वितरण मेे हीलाहवाली अथवा गडबड करता है तो उसकी एफआईआर दर्ज कराते हुए दुकान का आवंटन निरस्त किया जाए। उन्होने कहा बाजार में खाद्यान,सब्जी मे जो भी अधिक दाम वसूलेगा उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करते हुए आपदा एक्ट मे कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गेहू कटाई प्रारम्भ हो गई है इसलिए कृषकों की सुविधा हेतु रस्सी, बोरी, कृषि यंत्रों,उपकरणों की खरीद एवं मरम्मत हेतु ऐसी दुकाने ंखोलने के निर्देश भी दिये साथ ही व्यापारियों से वार्ता भी की जाए। उन्होेन कहा लाकडाउन दौरान चैपहिया वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा आवश्यक वस्तुओं को ढोने वालेे वाहनों,कृषि हेतु टैक्टरों, कम्बाइन्स मशीन प्रतिबंध मुक्त रहेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका हाजी मो0 अकरम,उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक पंकज गैरोला, चिकित्साधीक्षक डा0 बीडी जोशी, जोनल मजिस्टेट केसी उनियाल एंव ईओ नगर पालिका आदि मौजूद थे।
रामनगर में कोरेन्टाइन, आइसोलेशन सेन्टर व चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया
Related Posts
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
5 / 100 Powered by Rank Math SEO रुद्रपुर,। ओलंपिक महासंघ की केंद्रीय जीटीसीसी टीम ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम का दौरा किया। टीम एक-एक खेल की तैयारियों की जमीनी…
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआई) उत्तराखंड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आदि गौरव महोत्सव 2024 का आज शानदार समापन हुआ। इस कार्यक्रम में…