नई दिल्ली,विजयेन्द्र दत्त गौतम: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच तब्लीगी जमात एपिसोड के उजागर होने के बाद टीवी रिपोर्टरों और एंकरों को धमकियां मिल रही हैं | लोगों के जरिए टीवी चैनलों , रिपोर्टरों और एंकरों को जान से मारने की बातें कहीं जा रही हैं | अब इस मामले पर संज्ञान लेते हुए न्यूज ब्रॉडकॉस्टर्स एसोसिएशन  ने इन धमकियों की आलोचना की है | इसे लेकर उन्होंने पुलिस और प्रशासन से कहा है कि धमकी देनों वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए | इसके साथ ही एनबीए ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में टीवी चैनलों और मीडिया कर्मियों  ने जो जागरुकता फैलाने का काम किया है वो सराहनीय है