77 / 100

चित्रकूट: शासन के निर्देश पर कोरोना के प्रति जागरूकता तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सदर तहसील क्षेत्र के सेक्टर मजिस्टेऊट संजय कुमार अग्रहरि ने बरवारा गांव में विशेष सफाई अभियान के तहत अपने सामने नाली-सडक़ की सफाई के साथ सैनेटाइजेशन कराया।

गुरुवार को तहसील कर्वी के तहसीलदार/सेक्टर मजिस्टेऊट संजय अग्रहरि ने बरवारा गांव में नाली, सडक की अपने सामने सफाई करवाकर सैनेटाइजेशन व फागिंग के कार्यों को देखा। उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा कोरोना टीकाकरण लगवाने को कहा। गांव में प्रधान ने ग्रामीणों को मास्क बांटे। गांव को सैनेटाइजेशन तथा ग्रामीणों को वैक्सीनेशन(vaccination) के लिए तहसीलदार ने प्रेरित किया।

तहसीलदार संजय अग्रहरि ने कहा कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है। उन्होंने वैक्सीन(vaccination) के बारे में अफवाहें फैला रहे लोगों को सचेत किया कि ऐसा न करें। इस मौके पर ग्राम्य विकास अधिकारी मुदित प्रताप सिंह, लेखपाल लालबहादुर, प्रधानपति अभिलाष सिंह पटेल, एसबीएम कार्यकर्ता महेन्द्र सिंह, सफाई कर्मी मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।