Health:वजन घटाना इतना आसान काम नही होता लेकिन अगर निरंतर प्रयास करें तो ज़रूर ही वजन घट सकता है। और इसलिए ऐसे बहुत सी तरकीबें लोग करते है जिससे वजन घटाया जा सकता है। लेकिन जब वजन कम करने की बात आती है तब लोग कनफ्यूज हो जाते हैं कि वजन कम करने के लिए योगा या जुम्बा? आज आपके इस कनफ्यूजन को दूर कर आसान कर देते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है
योग या जुम्बा: अगर वक्त के हिसाब से देखा जाए तो जुम्बा योग की तुलना में कम वक्त में अधिक कैलोरी बर्न करने के लिए जाना जाता है। योगा बॉडी(Body) के अलग-अलग अंग के लिए भिन्न तरीके से किया जाता है। योगा से आपकी बॉडी(Body) में लचीलापन आता है। वहीं जुम्बा वर्कआउट डांस फॉर्म में किया जाता है। यह वजन कम करने और काडियोवस्कुलर एक्टिविटीज पर अधिक फोकस्ड रहता है।
कैलोरी: अगर आप का वजन बहुत अधिक नहीं है तो आप योगा कर सकते हैं। इससे कैलोरी बर्न करना थोड़ा आसान हो सकता है। हालांकि योगा आपके वजन और उम्र के हिसाब से किया जा सकता है। वहीं अगर आप जल्दी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो जुम्बा ज्यादा बेहतर है। इससे आप एक घंटे में करीब 540 कैलोरी तक बर्न कर सकते हैं।
लचीलापन और बॉडी(Body): अगर आप अपनी बॉडी(Body) को लचीला बनाना चाहते हैं तो योगा करना बेहतर है। वहीं बॉडी(Body) को सही पॉश्चर या टोन देना चाहते हैं तो जुम्बा अधिक प्रभावी है। जुम्बा से आपका हार्ट भी स्ट्रांग होता है।
शायद अब आपके लिए आसान हो गया होगा कि आप क्या करना चाहते हैं योगा या जुम्बा। दोनों के अलग-अलग फायदे हैं। अधिक फैट बर्न और जल्दी के लिए जुम्बा बेहतर है। वही अपनी बॉडी को फैलक्जिबल बनाने के लिए आप योगा का चुनाव करें।