नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : NTA NET JUNE 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 से शुरू हाेे चुकी थी, और यह आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल, 2020 तक समाप्त होनी थी। जिसकी अंतिम तिथि को अब बढ़ाकर 16 मई, 2020 कर दिया गया है। आपको बता दें कि COVID-19 महामारी के कारण अभिभावकों और छात्रों को हुई कठिनाइयों को देखते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने तारीखों को संशोधित किया है। NTA ने नेट जून, 2020 परीक्षा के साथ विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। जिनकी जानकारी नीचे दिए गई नोटिफिकेशन में अंकित है।

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है। उम्मीदवार इन दोनों के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं। नेट की परीक्षा 15 जून से 20 जून, 2020 तक आयोजित की जाएगी और इसका रिजल्ट अगस्त 2020 में आने की संभावना है। पिछले कुछ वर्षों से यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है। पहले यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ली जाती थी।

अब इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाता है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर के 12:30 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 से 5 बजे तक होती है।

इस परीक्षा में पहला पेपर सभी उम्मीदवारों के लिए समान होता है। पहले पेपर में 100 नंबर के कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं दूसरा पेपर उम्मीदवार के विषय से संबंधित होता है। इसमें 200 नंबर के कुल 100 प्रश्न होते हैं। यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं तथा निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।