
Uttarakhand: उत्तराखंड में मंगलवार को 24 घंटे के अंदर 110 मरीजों की मौत हुई और 4492 नए कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं आज प्रदेश में मृतकों की संख्या पांच हजार पार हो गई है। आज 7333 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 300282 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।
Uttarakhand में अभी भी सबसे अधिक मामले देहरादून से ही देखने को मिल रहे हैं पिछले 24 घंटे में राजधानी Dehradun में 874, कोरोना संक्रमित मिले। जबकि अल्मोड़ा में 295,बागेश्वर में 83, चमोली में 363, चंपावत में 243, हरिद्वार में 540, नैनीताल में 621, पौड़ी गढ़वाल में 356, पिथौरागढ़ में 85,रुद्रप्रयाग में में 318, टिहरी गढ़वाल में 169, उधम सिंह नगर में 340, उत्तरकाशी में 199 केस मिले।
More News
More News
More News
More News