Uttarakhand Corona Updates: उत्तराखंड(Uttarakhand) में रविवार को कोरोना(Corona) संक्रमितों की मौत के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 180 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 5890 नए कोरोना(Corona) संक्रमित मिले हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 74 हजार से ज्यादा पहुंच गई है।
Read Viral News
आज 2731 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 44 हजार 273 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 61 हजार 634 मरीज स्वस्थ हुए हैं।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 20823 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2419 कोरोना(Corona) संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 733, नैनीताल में 232, ऊधमसिंह नगर में 919, पौड़ी में 272, टिहरी में 415, रुद्रप्रयाग में 73, पिथौरागढ़ में 215, उत्तरकाशी में 225, अल्मोड़ा में 80, चमोली में 229, बागेश्वर में 5 और चंपावत में 73 संक्रमित मिले।
Read more corona updates- केरल में पिछले 24 घंटों में मिले 35801 नए मामले, 68 मरीजों की मौत