देहरादून,  कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तराखंड जल संस्थान ने 37 लाख 93 हजार 408 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है। लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटा०), जॉइंट सेक्रेटरी, तिब्बतन सेटलमेंट ऑफिसर देहरादून ने 06 लाख 38 हजार 465 रुपए का चेक दिया है। अध्यक्ष नीति माणा धारी कल्याण समिति ने एक लाख रुपए, अध्यक्ष सहकारी बैंक हरिद्वार श्री प्रदीप चैधरी, रुड़की निवासी श्री गोपाल पुरी, मंडी अध्यक्ष रुड़की मनोज कपिल एवं हिमालयन ट्रेडर्स रुड़की से श्री अमजद ने 51-51 हजार रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दी है। चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिवप्रसाद ममगाई ने भी 50 रूपये हजार का चेक दिया है। देवभूमि प्री एंड प्राइमरी स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने एक लाख दस हजार, सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब सचिवालय ने 01 लाख, हरिद्वार निवासी श्री सुनील बंसल ने 21 हजार, डोईवाला मंडल से श्री दिनेश सजवाण ने 15 हजार एवं शेरवुड पब्लिक स्कूल देहरादून ने 5 हजार की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है।