मुंबई: आईपीएल 2021 का 12 वां मैच सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स(Chennai) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सपरकिंग्स(Chennai) और राजस्थान रॉयल्स के नेतृत्व वाली संजू सैमसन की टीम जीत के इरादे से मैदान में होंगी।
बता दें कि चेन्नई(Chennai) और राजस्थान की टीमें अपना पिछला मैच जीतकर इस मैच के तहत उतरी हैं और इसलिए दोनों टीमों की निगाहें जीत को लय को बरकरार रखने पर रहने वाली हैं। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai) ने अपने पिछले मैच के तहत पंजाब किंग्स को हराया , जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर आई है।
चेन्नई (Chennai) और राजस्थान के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन का बल्ला चल रहा है और वह मौजूदा सीजन के तहत एक शतक भी जड़ चुके हैं । राजस्थान के पास मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं लेकिन टीम को बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो चोट के चलते बाहर हैं। वैसे एक बड़ा सवाल यह भी है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई के खिलाफ किस रणनीति के सात मैदान में उतरती है और प्लेइंग इलेवन के तहत किन खिलाडिय़ों को मौका दिया जाता है। दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स(Chennai) के लिए फाफ डुप्लेसिस शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं । मोईन अली और सुरेश रैना के बल्ले से रन निकले हैं, वहीं रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है। चेन्नई सुपरकिंग्स(Chennai) टीम के तहत बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती है।
संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिदी, सैम करेन, रवींद्र जडेजा और मोइन अली।
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।