नई दिल्ली(विजयेन्द्र दत्त गौतम):रविवार रात पुलिस ने एक युवक को बिना किसी कारण के घूमते हुए रोका और उससे पूछताछ की | इस दोरान उस युवक ने वहां मौजूद हैड कॉन्स्टेउबल सुभाष पर थूंक दिया | इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को उसी समय गिरफ्तार कर लिया | आरोपी की पहचान शाहबाज के तौर पर हुई है | वहीं केशव पुरम इलाके से पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को भी पकड़ा जो लॉकडाउन में घूम रहा था |