शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पिछले कल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में एक मृत व्यक्ति के शव के साथ अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए इस पूरे मसले की जांच मांगी है।उन्होंने कहा है कि कोरोना के नाम पर लोगों के बीच किसी प्रकार का भय पैदा करने की कोई भी कोशिश नही की जानी चाहिए।उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
राठौर ने आज एक बयान में कहा की बिलासपुर जिले का यह ब्यक्ति जो क्वारन्टीन में था,उसे बीमारी के बाद फर्स्ट ऐड उपचार नही मिला।उन्होंने कहा है कि उक्त ब्यक्ति को क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया था जहां से उसे रेफर किया गया।उनका कहना है कि अगर इस व्यक्ति को समय पर प्रथम उपचार मिल जाता तो शायद इसकी जान बच जाती।
राठौर ने कहा है कि हैरानी की बात है कि किसी व्यक्ति की डेड बॉडी मेडिकल कॉलेज के मुख्य दरवाजे के पास लावारिस ढंग से पड़ी हो और अस्पताल व प्रशासन को इसकी जानकारी ही न हो।उन्होंने कहा है कि इस प्रकार का अमानवीय व्यवहार और वह भी मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में होता हो,कभी सहन नही किया जा सकता।उन्होंने कहा है कि सरकार को ऐसे मामलों में कड़ाई से कार्यवाही करनी चाहिए।
राठौर ने कहा कि पहले ही एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की डेड बॉडी का जिस प्रकार से आनन फानन में अंतिम संस्कार किया गया वह भी बहुत ही दुखदाई था। इस पर भी कड़ी कार्यवाही करने की जरूत है।उन्होंने कहा है कि कोरोना के नाम पर भय फैलाने की कोई भी कोशिश नही की जानी चाहिए।
आईजीएमसी में मृतक के शव से अमानवीय व्यवहार पर राठौर तल्ख़, माँगी जांच
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…