नईदिल्ली,। इंटरनेट की दुनिया में पासवर्ड याद रखना बहुत बड़ा काम है. इंटरनेट बैंकिंग करते समय आईडी और पासवर्ड याद नहीं होने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब आईसीआईसीआई बैंक ने इसे कस्टमर के लिए आसान बना दिया है. अब उन्हें इंटरनेट बैंकिंग के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड याद करने या कहीं नोट करने की जरूरत नहीं होगी.
आईसीआईसीआई बैंक अब ओटीपी बेस्ड लॉग इन की सुविधा लाया है, जिसके तहत कस्टमर्स अब बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और डेबिट कार्ड पिन के जरिए लॉग इन कर पाएंगे. हालांकि कस्टमर आईडी और पासवर्ड से भी लॉग इन करने की सुविधा उन्हें मिलती रहेगी. इसे बैंक ने ऑप्शनल तौर पर पेश किया है.
आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार वह ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश करता है. इसके तहत समय समय पर बैंक अपने प्रोडक्ट्स व सर्विसेज को बेहतर करने में लगा रहता है. जिससे ग्राहकों के लिए बैंकिंग अधिक सुविधाजनक बन सके. इसी कोशिश में बैंक ने ये पहल शुरू की है. यह सुविधा लॉग-इन करने की पारंपरिक प्रक्रिया की तरह की सुरक्षित और मजबूत है, क्योंकि इसमें टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन की प्रक्रिया शामिल है.