देहरादून,। आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 79 से संभावित पार्षद प्रत्याशी अजय जॉन ने बैल रोड, मोहब्बेवाला चौक में अपने जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया। महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने रिबन काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर में कार्यकताओं ने मिष्ठान वितरण भी किया। वार्ड के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि वार्ड नंबर 79 पिछली बार नगर निगम के सीमा विस्तार के दौरान नगर निगम क्षेत्र में जुड़ा था।
उस समय ग्रामीणों द्वारा सीमा विस्तार का व्यापक विरोध किया गया था जिस पर सरकार द्वारा जनता को भरोसा दिलाया गया था कि विस्तारित वार्डों का सबसे पहले विकास किया जाएगा, लेकिन सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया। देहरादून में सीमा विस्तार के बाद नगर निगम के वार्ड उपेक्षित पड़े है। वार्डों में गलियां बरसात के बात से अब तक टूटी पड़ी है। ड्रेनेज सिस्टम की पोल बरसात में खुल चुकी है। कार्यक्रम में महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी, कोषाध्यक्ष वीर सिंह, महासचिव जीतेन पंत, सचिव चौधरी रविन्द्र,संयुक्त सचिव तारा दत्त डंगवाल,उपाध्यक्ष इकबाल राव, संयुक्त सचिव मुकुल बिड़ला,युवा नेता गौरव कपूर तथा स्थानीय वरिष्ठ नागरिक माइकल मैथ्यूज आदि शामिल रहे।
आप नेता अजय जॉन के जनसंपर्क कार्यालय का हुआ शुभारंभ
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…