बरेली से योगेंद्र सिंह की रिपोर्ट
कोरोना वायरस के चलते भारत में अब तक 28हजार मौतें हो चुकी हैं। मामले में भारत स्पेन से आगे निकल गया है ।कोरोना वायरस से मौत के मामले में भारत दुनिया में सातवें नंबर पर पहुंच गया है ।लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह सुना जा रहा है। वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां बड़ी तेजी से काम कर रही हैं इस कोशिश में है कि जल्द से जल्द भारत में कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार हो जाए।भारत में कोरोनावायरस की बीमारी के इलाज के लिए ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन करने जा रहे पुणे में स्थित सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ पूनावाला ने बताया कि बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन का प्रोडक्शन करने जा रहे हैं ।इस सप्ताह वैक्सीन के लिए परमिशन लेने जा रहे हैं इस वर्ष के अंत तक वैक्सीन तैयार होने की संभावना है ।ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के तैयार होने पर इसकी कीमत लगभग ₹1000 हो सकती है ।इसकी कीमत कमी रखी जाएगी। इससे शुरू में ज्यादा प्रॉफिट नहीं लिया जाएगा ।क्योंकि आज के समय में पूरी दुनिया ही covid-19 की संकट से गुजर रही है।